
लड़की से दोस्ती का बहाना, फिल्मी अंदाज में चोरी – रक्षाबंधन के दिन दिया घटना को अंजाम , दो शातिर गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: रक्षाबंधन के दिन फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नौतनवा पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों ने पहले घर की एक लड़की से दोस्ती कर जानकारी जुटाई, फिर परिवार के त्योहार मनाने के मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ दिया और जेवर-नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। मामला नौतनवा थाना क्षेत्र के सिसवा तौफीक गांव का है। यहां के रहने वाले किसन उर्फ लवीश और उसका साथी शैलेंद्र सिंह उर्फ अरुण सिंह ने पहले पीड़ित परिवार की बेटी से दोस्ती की और लगातार घर आने-जाने लगे। इसी दौरान दोनों ने घर में रखे जेवर और नकदी की जानकारी जुटाई। मौका पाकर रक्षाबंधन के दिन परिवार के बाहर रहने पर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार घर लौटा तो सामान बिखरा पड़ा मिला और आभूषण-नकदी गायब थी। शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को राधा रानी इंडेन गैस सर्विस पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक जोड़ी कान का फूल, एक जोड़ी झुमका, कान की बाली, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और ₹5000 नकद बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि दोनों के खिलाफ BNS की धारा 305(ए), 317(2) और 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस